बागेश्वर। कपकोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य संचालित कर रहा है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा सभी विभागीय अधिकारियों को राहत कार्यों में पूर्ण तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
लोक निर्माण विभाग ने पौसारी तक सड़क मार्ग सुचारू कर दिया है, जिससे आपदा प्रभावित गांवों तक पहुंच आसान हुई है। साथ ही जगथाना मोटर मार्ग को खोलने का कार्य भी तेज़ गति से जारी है। प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम विद्युत आपूर्ति पुनः स्थापित करने में जुटी हुई है। विद्युत पोल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है और अधिकारियों के अनुसार कल तक गांव में बिजली बहाल कर दी जाएगी।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और ड्रोन तकनीक की मदद से राहत और खोजबीन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। घायल पवन को बेहतर उपचार हेतु हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
ग्राम पंचायत पौसारी के प्रतिनिधि हरीश राम ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सुरक्षित विस्थापन की मांग रखी।