- कर्नल केएस मल मेमोरियल जिला स्तरीय स्तरीय मिनी ,सब जूनियर , बालक और बालिका वर्ग बाॕक्सिंग प्रतियोगिता
देहरादून, आज मंगलवार 30 अगस्त 2022 को गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का आयोजन प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर जसविंदर पाल पाल सिंह सिंह गोगी ने द्वितीय दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। आज कुछ बड़े अच्छे मुकाबले भी देखने को मिले जिससे यह पता चलता है कि आने वाले समय में जिले एवं प्रदेश को कुछ नए प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेगें। नए युवा खिलाडियों का बॉक्सिंग की ओर बढ़ता रुझान यह दर्शाता है।
इस प्रतियोगिता में देहरादून जिले की 18 टीमों के 190 बालक और 90 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इतनी ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग ने बताया यह आयोजन बॉक्सिंग क्षेत्र में देहरादून जिले की उन्नति का प्रमाण है।
आज प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का सफल संचालन देहरादून बॉक्सिंग संघ के महासचिव दुर्गा् थापा क्षेत्री, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत, कोषाध्यक्ष उमेश मौर्य ने किया।
निर्णायक कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत, अनिल कंडवाल, पदम बहादुर गुरुंग, नरेश गुरुंग, प्रदीप कुमार ऐरी, अकबीर सिंह, तुषार जयसवाल, लविश कुंवर अंकित अश्विनी प्रियंका संध्या थापा इत्यादि उपस्थित रहे।



