देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 17 तारीख को विकासनगर निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सलीम पुत्र नजर मोहम्मद, निवासी ढकरानी विकासनगर ने उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपी के परिजनों को इस बारे में अवगत कराया तो उन्होंने निकाहनामें को अस्वीकार करते हुए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।बपुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तेजी से दबिश दी और 18 अगस्त 2025 को विकासनगर क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।