देहरादून 2 जनवरी, नव वर्ष 2024 के आगमन के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी टाईगर रिजर्व, राजीव तलवार ने माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड सुबोध उनियाल से मिलकर उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और वन विभाग से सम्बन्धित कुछ समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान राजीव तलवार ने वन्यजीव संरक्षण, मानव-जानवर संघर्ष, और वन विभाग के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर माननीय वन मंत्री से चर्चा की।
राजीव तलवार ने वन मंत्री के सामने मानव एवं जानवरों के मध्य संघर्ष का गंभीर विषय को उठाया और प्रदेश में आदमखोर हो रहे गुलदारो का मसला उठाया। डिप्टी रंजरों के प्रमोशन और तैनाती मुद्दे पर भी चर्चा हुई, विभाग द्वारा 2018 के बाद लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को हटाए जाने और वन विभाग में गश्त के लिए वनकर्मियों की चल रही कमी से वन मंत्री को अवगत कराया। राजीव तलवार ने माननीय मंत्री से पार्क में 98 युवा कर्मचारियों को पुनः समायोजित करने का अनुरोध किया। इस पर विषय की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजीव तलवार से विषय के समाधान करने का वादा किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।