- पुलिस मुखिया ने अपनी पहली मीडिया ब्रीफ में बताई अपनी प्राथमिकताएं
- कहा, आम जन को अच्छी पुलिस व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट बनाना और दक्षता बढ़ाना मेरी प्राथमिकता
देहरादून, 1 देसम्बर पुुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि आम जन को अच्छी पुलिस व्यवस्था के साथ ही उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट बनाना और दक्षता बढ़ाना हमारी प्राथमिकताओं में है। पुलिस व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि बदमाशों में पुलिस का खौफ होगा और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
सोमवार को उत्तराखंड के 11वें पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नए पुलिस मुखिया ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए सर्कुलर भी जारी किया। उन्होंने का कि थानों में जन शिकायतों को शत-प्रतिशत रिसीव कर समय पर उनका निस्तारण किया जाएगा। शिकायत रिसीव नहीं करने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दण्डित करेंगे। महिलाओं, नाबालिगों एवं बुजुर्गो के प्रति पुलिस को और अधिक संवेदनशील बनाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस प्रशिक्षण हमारी विशेष प्राथमिकताओं में है। प्रशिक्षण को संवेदनशील बनाया जाएगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि थानों को महिलाओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा ताकि उन्हें थाने में जाने में झिझक महसूस न हो। प्रत्येक थाने में महिला एसआई कांस्टेबल की नियुक्ति आवश्यक रूप से की जायेगी। महिला संबंधी शिकायतों का निस्तारण समय से हो, इसका निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाएगा। ड्रग्स पर अंकुश लगाने के लिए न केवल इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा बल्कि इसे संचालित करने वाले तस्करो के रैकेट को ध्वस्त किया जायेगा। भू-माफिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। साइबर अपराध पर नियत्रंण के लिए जिलों के साइबर सेल को और अधिक सशक्त किया जाएगा। उन्र्हें जीरो एफआईआर का दर्ज करने का अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा आगामी कोविड-19 को देखते हुए कुम्भ मेला सुरक्षित रूप से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।
नए पुलिस मुख्यिा ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में कार्य करते हुए पब्लिक डिलिवरी सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। सीटिजन पोर्टल को और बेहतर बनाते हुए उसमें आम जन हेतु नई सुविधाएं जोड़ी जाएगी। जिलों में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को और अधिक सक्रिय कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी, साम्प्रदायिक एवं फेक न्यूज पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सर्तक दृष्टि रखकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही कुमाऊं रेंज में साइबर थाना खोला जाएगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कर उपकरणों, वैपन्स, वाहनों को माॅर्डन करेंगे। सिटी पुलिस को शाॅर्ट रेंज वैपन्स दिए जाएंगे। अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम मिलेगा और लापरवाह को दंडित किया जाएगा। अनुशासनहीनता, आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचार एवं गलत कायों में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों के कल्याण, प्रमोशन, नई भर्ती एवं पुलिस आधुनिकरण पर जोर रहेगा। पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा रहे, इस पर भी काम किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय स्तर पर पुलिसजन समाधान समिति का गठन कर एक व्हट्सएप नम्बर भी जारी किया जाएगा।