27.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

उत्तराखंड में पैट्रोल पम्प लूट में शामिल ईनामी अभियुक्त राजा नरेला बार्डर दिल्ली से गिरफ्तार

हरिद्वार/भगवानपुर 15 जुलाई 22, शिकायतकर्ता हरेन्द्र पाल मूलचन्द पाल निवासी मोहनपुर थाना सिविल लाईन्स कोतवाली जय अम्बे फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा 18 अप्रैल 22 को तहरीर दी गई कि मैं मैनेजर मनैजर के पद पर कार्यरत हूं आज जब मैं अपने फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अन्नतपुर पर मौजुद था तो इकबालपुर के तरफ से लाल रंग कि मोटर साईकल पर चार लड़के आये जिनमे से दो लड़के अन्दर कैविन में घुस गये जिनमे से एक के पास तमंचा था मुझे तंमचे कि नोक पर लेकर डराया व धमकाया गल्ले व जेब में जितनी केश थी ले लिए जाते समय जो दो लड़के बहार खडे थे उन्होने भी तमन्चे के बल पर एक सैल्स मेन से कैश व मोबाईल तथा एक ग्राहक का भी मोबाईल छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा  किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में उक्त घटा के अनावरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सें तथा आने जाने वास्ते रास्तो से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया, जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 22 अप्रैल 22 को मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- आशीष पुत्र दिलीप निवासी मकान न. सी 11 गौतम कालोनी थाने के पीछे नरेला थाना नरेला दिल्ली, 2- आकाश पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न.14 डीएवी स्कुल के पास गौतम कालोनी नरेला थाना नरेला दिल्ली, 3- सलमान पुत्र गुलाब सिंह निवासी मकान न. 506 गली नंबर 9 गौतम कालोनी नरेला थाना नरेला दिल्ली, 4- शिवकुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह निवासी मस्जिद वाली गली मकान न. 1708 नरेला थाना नरेला दिल्ली को इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास भगवानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा शेष वांछित अभि0गणों की तलाश कर रही थी तथा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, फलस्वरूप जब एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून की गठित टीम व थाना भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अन्दर जनपद एवं सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी तो पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि पैट्रोल पम्प लूट में शामिल राजा पुत्र सबरजीत अभी कृष्णा नगर नियर सतसंग भवन नरेला बार्डर रोड़ पर खड़ा है जो कही जाने कि फिराक में है, परिणाम स्वरूप दिनांक- 14 जुलाई 22 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित/ईनामी अभियुक्त राजा पुत्र सबरजीत निवासी गली न0- 1 सेक्टर ए5 पाकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली को कृष्णा नगर नियर सतसंग भवन नरेला बार्डर रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राजा पुत्र सबरजीत निवासी गली न. 1 सेक्टर ए5 पाकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह इंस्पेक्टर इंचार्ज थाना भगवानपुर, एसआई दिलबर नेगी (एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून), एसआई प्रविन बिष्ट थाना भगवानपुर, हेड कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश, कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मोहन सिंह और कॉन्स्टेबल हरदयाल थाना भगवानपुर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!