बागेश्वर। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) को भव्य रूप से मनाने हेतु जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 09 नवम्बर 2025 से एक सप्ताह तक जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक और तहसील स्तर पर विविध जनउन्मुख कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सीडीओ आरसी तिवारी ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए निर्देश दिए कि पर्यटन, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, उद्यान, आजीविका, क्रीड़ा सहित अन्य विभाग अपनी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने हेतु शिविर एवं मेले आयोजित करें।
डीएम भटगांई ने कहा कि आजीविका मेला, रोजगारपरक योजनाएँ, नशा मुक्ति अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती “जनभागीदारी” और “जनकल्याण” को समर्पित होगी, जिससे यह पर्व जनता की सहभागिता के साथ विकास की नई दिशा दिखाएगा।