- उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की मांगों पर चर्चा
- ऊर्जा निगमों में एई पद पर पदोन्नति कोटा 58.33 प्रतिशत करने की मांग
देहरादून, 24 नवम्बर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को आयोजित आॅनलाइन बैठक में एसोसिएशन की मांगों पर चर्चा की गई।
एसोसिशन ने अवर अभियंताओं को 4800 ग्रेड पे देने, ऊर्जा निगमों में सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति कोट अन्य विभगाों की भांति 58.33 प्रतिशत करने, 7वें वेतन आयोग में एसीपी की पूववर्ती व्यवस्था 9,14,19 वर्ष लागू करने तथा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण करने की मांग की गई।
बैठक में बिजली कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया के विरोध एवं विद्युत संशोधन बिल 2020 पास करने की मांग को नेशनल कोर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्टिसिटी इम्पलाईज एण्ड इंजीनियर्स के आहन पर 26 नवंबर को प्रबंध निदेशक के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का फैसला लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 26 नवंबर से 3 जनवरी तक अपने सदस्यों के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष ई. जेसी पंत और संचालन महासचिव संदीप शर्मा ने किया। बैठक में ई. रविंद्र सैनी, आनंद रावत, केडी जोशी, नवीन तिवारी, विनित गुप्ता, विकास चैहान, भपेंन्द्र फत्र्याल, राहुल अग्रवाल, सुनील पोखरियाल और अतुल शर्मा आदि मौजूद थे।