- निचली अदालत के डीएनए जांच संबंधी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत में आज भी ब्लड सैंपल देने नहीं आए विधायक नेगी
देहरादून, दुराचार के आरोपों से घिरे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी को हाईकोर्ट ने दो दिन की मोहलत दी है। विधायक महेश नेगी और पीड़िता की बेटी के डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने संबंधी निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिक पर अब बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून ने विधायक महेश नेगी को डीएनए जांच के लिए ब्लड सैपल देने के लिए 24 दिसंबर को अदालत में तलब किया था। लेकिन, अस्वस्थ होने के कारण विधायक नेगी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने 11 जनवरी की डेट मुकर्रर की।
कोर्ट के बाहर खड़े पीड़िता और बचाव पक्ष वकील
आज अदालत में स्वास्थ्य विभाग की टीम विधायक नेगी का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इधर, विधायक नेगी ने आज हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए याचिक दायर की। याचिका पर अब बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने बताया कि विधायक महेश नेगी की याचिका के अध्ययन के बाद ही हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
Related News
सेक्स स्कैंडलः पीड़िता के खिलाफ चार्जशीट वापस होगी, आईजी ने पौड़ी महिला थाने को केस ट्रांसफर की जांच
सेक्स स्कैंडल में विधायक महेश नेगी के दोस्त बॉबी के फार्म हाउस में पीड़िता से साथ रुकने की पुष्टि
सेक्स स्कैंडलः विधायक महेश नेगी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ब्रेकिंग: कोर्ट नहीं पहुंचे ब्लड सैंपल देने भाजपा विधायक महेश नेगी, वकील ने स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला