देहरादून, नगर कोतवाली पुलिस ने नेशविला रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर छापा मारकर ब्रांडेड के नाम का प्रयोग से बेचा रहा जा रहा नकली माल पकड़ा पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट का एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है दुकान में रखा सारा माल जप्त कर लिया नीरज कुमार और मोहित ने एसएसपी से शिकायत की थी कि वह पांच बड़ी कंपनियों के जिसमें सुपर ड्राई, लेविस, काल्विन क्लाइन, यूएस पोलो और टॉमी हिलफिगर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं लेकिन देहरादून में उक्त कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करके नकली माल बेचा जा रहा है एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ मसूरी को सौंपी सीओ मसूरी के निर्देशन में एसओजी की टीम ने इस इन गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर रही थी इसी बीच सूचना मिली कि नेशविला रोड स्थित फॉर्म पीजी ट्रेडर्स में इन कंपनियों के नकली माल बेचा जा रहा है कोतवाली थाना कोतवाली नगर में कॉपीराइट एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर उन कंपनी उक्त कंपनी के अधिकारियों को साथ लेकर दुकान पर छापा मारा दुकान से काफी संख्या में नामी कंपनियों के कपड़े बरामद हुए पर मालिक अक्षत गेरा पुत्र नरेश गेरा निवासी त्यागी रोड से सामान बेचने का अधिकार पत्र मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया पुलिस टीम के साथ मौजूद उक्त कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकान पर रखा हुआ सारा सामान नकली है पुलिस ने सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया और फर्म के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
गोदाम से बरामद नकली सामान
1- Super dry कंपनी के – 782 पीस, जिसमें जैकेट, स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।
2- Calvin Klein कंपनी के 281 पीस, जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, आदि है।
3- Levi’s कंपनी के 696 पीस, जिसमें, टी शर्ट, जीन्स, शर्ट, लोअर आदि है।
4- u.s.polo कंपनी के 562 पीस, जिसमें टी-शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।
5- tommy Hilfiger कंपनी के 408 पीस, जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि है।