हरिद्वार/भगवानपुर, शिकायतकर्ता वाजिद पुत्र अखलाख निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा बीती 15 जुलाई 22 को तहरीर दी गयी कि मैं अपनी परचून दुकान पर ग्राहको को सामान दे रहा था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर आया जिसने मुझसे पैन मांगा मैने गल्ले के ऊपर रखे पैन की तरफ इशारा किया तो उसने पैन उठाने के बहाने मेरे गल्ले में रखे 7-8 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी अपराध, एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा सीओ मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय भगवानपुर के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सें सीसीटीवी. फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया, जिससे काफी महत्व पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त उस्मान पुत्र स्व0 सोनू निवासी ग्राम हमिद्दा थाना सिटी यमूना नगर जिला यमूनानगर हरियाणा को गल्ले से चोरी किये गये 7480/- रूपये के साथ सिकरौढा चौक के पास भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 से नियमानुसार पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं यमुनानगर हरियाणा का रहने वाला हूं, मेरे माता पिता की मृत्यु हो चूकी है मैं कुडा बिनकर व थोडी बहुत चोरी कर अपना जीवन यापन करता रहता हूं। मैं रेलवे स्टेशन रुडकी के पास झुग्गी झोपडी डालकर रह रहा हूं। सर आज मैं भगवानपुर मे आया था भगवानपुर में ही एक परचुन की दुकान पर मैने पैन लेने के बहाने दुकानदार के गल्ले मे रखे सात-आठ हजार रुपये निकाल कर वापस जा रहा था कि मुझे पुलिस ने पकड़ लिया, अभि0 से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उस्मान द्वारा बताया की साहब मैं एक गरीब व्यक्ति हूं चोरी कर के ही अपना पेट पाल रहा हूं। साहब मैने इससे पहले दिनांक- 1.06.2022 को चौल्ली शहाबुद्दीन स्थित एक सिमेन्ट की दुकान के गल्ले से भी लगभग एक लाख रुपये चोरी किये थे उस समय दुकान में मालिक मौजूद नही था सायं का समय था मालिक कही चला गया था। मैने उसके गल्ले से पैसे चोरी कर लिये थे और वहां से फरार हो गया था। सर उन एक लाख रुपयो में से लगभग 90 हजार रुपये मैने खर्च कर दिये है तथा बचे हुए लगभग दस हजार रुपये मैने जहां पर मै रहता हूं वहां रखे हुए है मै आपको चलकर बरामद करा सकता हूं। चूंकि अभियुक्त द्वारा चौल्ली शाहबुद्दीन में सीमेन्ट की दुकान के गल्ले से करीब एक लाख रुपये चोरी किया जान स्वीकार किया गया है, उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 494/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर रेलवे स्टेशन रुडकी के पास झुग्गी झोपडी से 10,050/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- उस्मान पुत्र स्व. सोनू निवासी ग्राम हमिद्दा थाना सिटी यमूना नगर जिला यमूनानगर हरियाणा हाल झूग्गी झोपड़ी रेलवे स्टेशन रूड़की जनपद हरिद्वार
बरामद सामान का विवरणः-
1- 7480/- रूपये
2- 10,050/- रूपये
पुलिस टीम अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर, एसआई अशोक रावत थाना भगवानपुर, एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल हरदयाल और कॉन्स्टेबल रविदत्त थाना भगवानपुर।