- अपहृत नाबालिग बरामद कर एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून/सेलाकुई 6 फरवरी, 8 जनवरी को थाना सेलाकुई मे स्थानीय निवासी कमल सिंह (काल्पनिक नाम) ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की सोनम (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष दिनांक 31 दिसंबर 2020 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है उक्त सूचना पर लडकी के नाबालिग होने के कारण थाना सेलाकुई पर तत्काल अपहरण की धाराओ मे अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक विकेन्दर कुमार के सुपुर्द की गई!
उपरोक्त अभियोग में गुमशुदा/अपहर्ता नाबालिक लड़की की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें एसपी सिटी सरिता डोभाल एवं सीओ विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय थाना सेलाकुई द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर अपहृर्ता नाबालिग लड़की उपरोक्त की तलाश हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया!
गठित पुलिस टीम द्वारा सुराग लगाते हुए तथा पता करते हुए मोबाईल सर्विलांस की मदद से आज दिनांक 5 मार्च 2021 को गुमशुदा/अपहर्ता लड़की उपरोक्त को अभियुक्त उदयभान उदयभान पुत्र रविंद्र नारायण तिवारी निवासी ग्राम भटथा थाना कोडिया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष के कब्जे से अवमुक्त कर अपहर्ता नाबालिग लडकी के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवी एवं धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया!