- अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ एक अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
- कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद
हरिद्वार 15 जून, मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14 जून की रात्रि को डेरा कराल के खेतों में एक अभियुक्त को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ धर दबोचा गया। दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये अभियुक्तों की तलाश जारी है।
अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अमरीश पुत्र वीर सिंह निवासी मारकपुर थाना लक्सर हरिद्वार।
फरार अभियुक्त :- विक्की पुत्र कौशल कुमार निवासी डेरा कराल थाना लक्सर हरिद्वार और गोविंद पुत्र तेलू राम निवासी मारकपुर थाना लक्सर हरिद्वार।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएसआई लोकपाल परमार, एसआई रोहित कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश नेगी, कॉन्स्टेबल सुशील और कॉन्स्टेबल रधुवीर।