28.7 C
Dehradun
Monday, July 7, 2025

पुलिस ने फर्जी इनकम टेक्स रेड टीम के गिरोह के सरगना समेत 2 ऑफिसर दबोचे

  • कथित फर्जी इनकम टैक्स रेड का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा
  • गिरोह के सरगना सहित फर्जी इनकम टेक्स रेड टीम के 2 ऑफिसर दबोचे
  • फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर गिरोह ने वारदात को दिया था अंजाम
  • हैप्पी एंडिंग की ओर हरिद्वार पुलिस ने बढ़ाए कदम, अन्य वांछित की तलाश जारी
  • 20 लाख की ठगी अंजाम देकर अभियुक्तों ने खरीदा गया एक लाख का मोबाइल जब्त

हरिद्वार 2 मार्च, रुड़की क्षेत्र में बीती 8 फरवरी को घटी घटना तमाम समाचार पत्रों एवं आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी थी कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवार जन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। उक्त सन्दर्भ में व्यापारी सुधीर कुमार जैन निवासी सुनहरा रोड गंगनहर द्वारा 11 फरवरी को कोतवाली गंगनहर में दी गई शिकायत के आधार पर 5/6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सुर्खियां बटोर रही घटना के खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तथ्य संकलन के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लेनज़ा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 1 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल- 2 लाख 50 हजार रुपये, एक काला रंग का एप्पल फोन, एक कार ग्लेनज़ा रंग सिल्वर रजिस्ट्रेशन नम्बर HR- 87J-6966, एक स्टांप रबड़ मोहर और एक फाइल संबंधित इनकम टैक्स जाली दस्तावेज।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएचओ गंगनहर ऐश्वर्य पाल, एसएसआई रनजीत सिह खनेडा, एसआई नवीन कुमार, एसआई विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल इसरार अली, कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान और कांस्टेबल विनोद सिंह बर्तवाल।

टीम सीआईयू रुड़की- इंचार्ज एसआई मनोहर भंडारी, एएसआई  एहसान अली, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल कपिल देव, कांस्टेबल महिपाल तोमर और कांस्टेबल रविंद्र खत्री।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!