सतपुली। पौड़ी जिले के थाना सतपुली में सोमवार को स्थानीय निवासी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक बेटी दोपहर 1बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई व किसी के द्वारा उसका अपहरण किया गया है ।
थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सतपुली में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज विवेचना म0उ0नि0 प्रियंका नेगी के सुपुर्द की गयी । विवेचक द्वारा सम्बन्धित अपहर्ता को सतपुली आम के पेड़ के पास से सकुशल बरामद किया गया । पीड़िता द्वारा अपने बयानों में बताया कि मैं सोमवार को दोपहर 1 बजे अपने घर से बिना बताये फरमान से मिलने चली गयी थी । उसके बाद मैं वापस अपने घर नहीं गयी । फरमान द्वारा पीड़िता/अपहर्ता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना बताया गया । मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम 7 बजे अभियुक्त फरमान पुत्र अनवर निवासी विकास मौहल्ला सतपुली उम्र 21 वर्ष को स्थान दंगलेश्वर मंदिर से आगे मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया । पीड़िता को बाद बयान के उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक सतपुली बाजार में नाई का काम करता है और घर-घर जाकर लोगों के दाढ़ी और बाल बनाता था इस दौरान लड़की के संपर्क में आया ।