देहरादून 31 दिसम्बर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने लोक भवन परिसर में ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया। इस वर्ष लोक भवन में ट्यूलिप की 19 विभिन्न प्रजातियों एवं रंगों के कुल 4000 बल्ब रोपित किए जा रहे हैं। इनमें अर्ली, मिड और लेट प्रजातियों के ट्यूलिप बल्ब शामिल हैं, जो वसंतोत्सव 2025 तक पुष्पावस्था में रहेंगे। वसंतोत्सव के दौरान ट्यूलिप पुष्पों में विशेष रूप से ब्लैक, नारंगी एवं पर्पल रंग के ट्यूलिप प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रदेश में प्रयोगात्मक रूप से पहली बार दो प्रजातियों के 200 ट्यूलिप बल्ब लोक भवन परिसर में रोपित किए गए थे, जिनके परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहे। इसके उपरांत निरंतर नई-नई प्रजातियों के ट्यूलिप बल्बों का रोपण किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव तथा उद्यान अधिकारी श्री दीपक पुरोहित भी उपस्थित रहे।




