- श्री केदारनाथ घाटी में कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे।
- कुबेर ग्लेशियर में फंसे यात्रियों को एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू।
देहरादून/रुद्रप्रयाग, आज बुद्धवार 3 मई 2023 को स्थानीय व्यक्ति द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
रेस्क्यू करने के उपरांत व्यक्तियों द्वारा बताया गया की वह यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे की अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया और वे वही पर फंस गये। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किये गए व्यक्ति चंदा बहादुर, शेर बहादुर, हरक बहादुर थापा और राम बहादुर ये सभी ग्राम कोतमा मछर, जिला – सुरकेत आँचल करनाली नेपाल के रहने वाले हैं।
रेस्क्यू करने वाली एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल संतोष रावत, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल तरुण कुमार और राजीव बिष्ट।