अल्मोड़ा 19 अक्टूबर, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मंगलवार सुबह अल्मोड़ा जिले में बारिश से भिकियासैंण तहसील के रापड गांव में पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया। जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। उधर, बाजपुर में लेवड़ा नदी उफान पर आ गई। जिससे मुख्य बाजार और कॉलोनियों में बाढ़ का पानी भर गया और बताया जा रहा है कि पानी भरने से लोगों के घरों में काफी सामान भी खराब हो गया है।वहीं कपकोट के भनार गांव के एक युवक पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। अल्मोड़ा में हीरा डूंगरी नामक जगह पर एक मकान की दीवार गिरने से किशोरी मलबे में दब गई। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि अब तक कई मकान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा जिले की गगास, कोसी, रामगंगा नदियां उफान पर हैं। कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। इन हादसों में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
मंगलवार की तड़के दो बजे के करीब भिकियासैंण के रापड गांव में मूसलधार बारिश से आनंद सिंह नेगी के मकान पर पहाड़ी से मलबा आ गिर। वह कुछ समझ पाते तब तक मलबे से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद सिंह नेगी की पत्नी उषा उम्र 55 वर्ष ने भागकर जान बचाई। जबकि आनंद सिंह नेगी व उनके परिवार के दो किशोर मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से नाना आनंद सिंह के यहां रह रहे थे। घटना के पता चलने के बाद एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
देर रात अँधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू टीम को काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य अब भी जारी है। तेज बारिश के कारण पुनः मलबा आने की आशंका के कारण रेस्क्यू कार्य बाधित हो रहा है। एसडीआरएफ से संपर्क कर मदद मांगी गई है। धौलादेवी के पास चीड़ का पेड़ गिरने से रोड अवरुद्ध हो गया था जिसे काटकर आवागमन हेतु खोल दिया गया है।
अल्मोड़ा में हीरा डूंगरी जगह पर एक मकान की दीवार गिर गयी। जिससे एक किशोरी की मलबे में दबने से मौत हो गई। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई है। राहत व बचाव कार्य जारी है। यातायात सुचारु करने का कार्य जारी है। कपकोट के भनार गांव के एक युवक पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई है। प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। सूचनानुसार मृतक घर के रोजमरा का सामान लेने शामा बाजार गया था। शामा बाजार से सामान ले कर घर जाते समय अत्यधिक बरसात होने के कारण रास्ते में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे थे। स्थानीय पुलिस लोगों की मदद के लिए जुटी है। क्षेत्र के सभी चौकी, थानों के पुलिस कर्मी राहत कार्यों में लगे है। भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा जिले की गगास, कोसी, रामगंगा नदियां उफान पर हैं।