देहरादून/ उत्तरकाशी 8 फरवरी, आज सुबह 6:30 बजे चौकी ब्रह्मखाल तहसील ड़ुंड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिलक्यरा निवासी बीरेन्द्र पाल पुत्र अमर लाल के आवासीय मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जलने से मौत और 3 घायलों को पुलिस द्वारा 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल भेजा गया है। वर्तमान में आग पर क़ाबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण उक्त व्यक्ति की मकान पर रह रहे 4 कश्मीरी चिराई करने वाले मजदूरों ने अपने कमरे में औज़ारों के लिए 10 लीटर पेट्रोल रखा हुआ था जिस पर आग पकडने से उक्त आगज़नी की घटना हुई।
मृतक का -अरशद पुत्र हुसैन उम्र-27 वर्ष निवासी डोडा, जम्मू।
घायलों का विवरण-
1- दीन महमूद पुत्र शहदीन उम्र-26 निवासी निवासी डोडा, जम्मू।
2- शाहिद हुसैन पुत्र मौलाना शरीफ उम्र-32 वर्ष निवासी जम्मू।
3- नासीर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 45 वर्ष निवासी जम्मू।
इस आग की घटना मे जले घायलों के हाथ पैर जले हुए है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल भेजा गया है जिनका ईलाज चल रहा है।