देहरादून, आज बुद्धवार 17 अगस्त 2022 को सूचना मिलने पर की अजबपुर रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा एक व्यक्ति रेलवे पटरी पर बुरी तरह से घायल कटी फटी हालत में पड़ा था जिसका पता करने पर मालूम हुआ कि उक्त व्यक्ति मजर पुत्र जफर अली उम्र 22 वर्ष निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर हाल पता भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून जो कि शैटरिंग का काम करता था अपने किसी परिचित के साथ इधर आया हुआ था तथा वह अपने मोबाइल में गाने सुन रहा था तथा कान में ईयर फोन लगा हुआ था और रेल की पटरी पर चल रहा था इसी बीच ट्रेन आ गई बताया जा रहा है कि उसने ट्रैन की आवाज का पता नहीं चला तथा जिसके चलते ट्रेन की चपेट में उक्त व्यक्ति आ गया। 108 की मदद से व्यक्ति को कोरेनेशन अस्पताल पहुंचा गया जहां चिकित्सकों द्वारा मजर पुत्र जफर अली को मृतक घोषित किया गया मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है तथा पंचायत नामा की कारवाई कल अकब से की जाएगी मृतक का शव कोरेनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है जांच जारी है।