हरिद्वार, शिकायतकर्ता सन्जू सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने बीती 22 जुलाई को थाना पिरान कलियर उपस्थित आकर बाबत 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी से वादी की मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम नम्बर UK-17-M-2092, पर्स व मोबाइल फोन को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। दाखिला तहरीर के आधार पर 2 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना एसआई नवीन नेगी के सुपुर्द की गयी।
22 जुलाई 22 को घटित उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार, एसपी ग्रामीण, डीएसपी रुडकी महोदय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष पिरान कलियर के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त के शीघ्र अनावरण व अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। 23 जुलाई 22 को मुकदमा उपरोक्त के विवेचक एसआई नवीन नेगी मय साथी पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, कॉन्स्टेबल संजयपाल, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी और कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार के तलाश माल मुल्जिमान में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में चैकिंग में माजरी चौराहे पर मामूर थे तो माजरी चौराहे से कलियर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जो अचानक मुडकर मेहवड की ओर जाने वाली सडक पर चली गई। जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा सरकारी वाहन से उनका पीछा किया गया तो मेहवड रोड से अब्दाल साहब रोड की तरफ जाने वाले तिराहे पर उक्त मोटर साइकिल तेजी से मोडते हुए अनियन्त्रित होकर गिर गई और मोटर साइकिल में सवार दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर सरकारी वाहन रुकवाकर हमराह पुलिसकर्मियों की सहायता से उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकडने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल पर सवार पीछे वाला व्यक्ति आम के बाग के रास्ते मौके से फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था को पुलिस टीम द्वारा घटना के कुछ ही घण्टो के भीतर सघन चैकिंग कर पकड लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त अब्दुल रहमान की तलाश जारी है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त– सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
फरार अभियुक्त- अब्दुल रहमान पुत्र रईश खान उर्फ भूरा निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त से बरामद सामान अभियुक्त सलमान के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त की घटना में लूटी हुई मोटर साइकिल UK-17-M-2092 होण्डा ड्रीम योगा बरामद होना।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी (थाना पिरान कलियर), एसआई नवीन नेगी, कॉन्स्टेबल संजयपाल, कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, कॉन्स्टेबल अलियास अली, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी, कॉन्स्टेबल तेजपाल सिंह, कॉन्स्टेबल चालक संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल मोहर सिह और होम गार्ड धर्मेन्द्र सिंह।