देहरादून/मसूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा आगामी पर्यटक सीजन एवं चार धाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर मसूरी नगर पालिका सभागार में विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के दौरान आगामी पर्यटक सीजन व चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग व्यवस्था एवं वनवे की व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गई, जिसमें प्रतिभागी संगठनों द्वारा यातायात एवं कानून व्यवस्था में पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
मसूरी की होटल एसोसिएशन तथा व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा मसूरी क्षेत्र अंतर्गत वाहनों हेतु बनाये गए पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को पार्किंग का व्यवस्थापन सही प्रकार से किए जाने एवं वाहनों का संचालन सही क्रम में किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक मसूरी, टैक्सी यूनियन/रिक्शा यूनियन/ होटल एसोसिएशन तथा व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।