- ओएजीसी महिला पालिटेक्निक ने संभावित छात्राओं को दिया उपहार
- प्रथम सेमेस्टर में पचास फीसदी डिस्काउंट
देहरादून, 4 दिसम्बर कोरोना के कारण बड़ी आबादी पर छाए आर्थिक संकट को देखते हुए ओएजीसी ने बड़ा फैसला लिया है। बीएस नेगी महिला पालीटेक्निक ने छात्राओं के लिए कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है। हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्राओं के लिए फैशन डिजायन, टैक्सटाइल डिजायन, गारमेंट टैक्नालजी, इंटीरियर डिजाइन समेत दूसरे डिप्लोमा कोर्सों की फीस पर 50 फीसदी छूट है। प्रथम सेमेस्टर में फीस के साथ सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें कोई आयु सीमा नहीं है और छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बीएस नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास व प्रिंसिपल अनुपमा उनियाल ने बताया कि कोरोना के कारण बड़ी संख्या में आबादी आर्थिक दिक्कतों में फंस गई है। इससे युवाओं की दिक्कते बढ़ी है। बड़ी जनसंख्या के नौजवान शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बेहद सीमित आर्थिक संसाधन हैं। इससे वजह से उनका भविष्य संकट में है। इसको ध्यान में रखकर बीएस नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान ने कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए बड़े निर्णय लिए हैं। ओएजीसी व संस्थान के बीच समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि हम ऋण व फीस में डिस्काउंट की सुविधा दे रहे हैं। इस सुनहरे मौके में पहले आओ पहले पाओ वाली पालिसी बनाई है। प्रथम वर्ष की फीस में पचास प्रतिशत की छूट है। इसके अलावा तमाम दूसरी योजनां को भी लागू किया गया है। इसका फायदा छात्राओं को मिलेगा। संस्थान में परंपरागत कोर्सेज के साथही नवीनतम मार्डन आफिस मैनेजमेंट औप कप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा भी चलाया जा रहा है। इसका फायदा छात्राओं को मिलेगा।
इस मौके पर हरिशंकर जोशी, अनुपमा उनियाल, बीना रायकंवार, इंद्रजीत कौर, सीमा खुराना, कमलजीत चावला, नुपूर जौली, प्रेमलता बजजा, संध्या लिंबू, सोनिया भनोत, आरपी तिवारी, विल्सन राबर्ट आदि उपस्थित थे।