16.2 C
Dehradun
Tuesday, January 27, 2026


spot_img

एनयूजे का ऐतिहासिक निर्णय: आपात स्थिति में पत्रकारों को करेगा एयर लिफ्ट

काठगोदाम/नैनीताल 27 जनवरी। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने आपात स्थिति में गंभीर रूप से घायल पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने का महत्वपूर्ण निर्यण लिया है।
यहां आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे उत्तराखण्ड) की प्रदेश स्तरीय बैठक में यूनियन ने एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते घोषणा की कि संगठन के किसी भी सदस्य के साथ आकस्मिक दुर्घटना अथवा असाध्य रोग में जहां उसकी जीवन रक्षा के लिए चिकित्सक द्वारा उसे हायर सेंटर रैफर किया जायेगा, ऐसी आपात स्थिति में उत्तराखण्ड के अंदर जहां भी निकटतक हवाई सेवा उपलब्ध होगी वहां से घायल या बीमार पत्रकार को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसके एक सहयोगी सहित उसे संगठन के खर्चे पर हवाई जहाज या हैलीकैप्टर से एयर लिफ्ट किया जायेगा। और उपचार के उपरान्त घर पहुंचाने का हवाई खर्च की संगठन वहन करेगा। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि संगठन के सदस्यों के पुत्र, पुत्रियों के विवाह के अवसर पर 2100 की राशि शगन के रूप में प्रदान करेगा। साथी ही कक्षा 6 से उपर की कक्षाओं में अध्ययनरत संगठन के सदस्य पत्रकारों के उन बच्चों को भी प्रति वर्ष सम्मानित करेगा जो 80 प्रतिशत से अधिक नम्बरों के साथ उत्तीर्ण होंगे। यूनियन ने जहां अपने प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के संस्थागत खर्चों के लिये वार्षिक मानदेय भी तय किया वहीं मासिक पत्रिका ‘उत्तर पथ’ के कलेवर को चेंज करने तथा प्रबंधन और संपादन टीम में दया जोशी, गोपालदत्त गुरूरानी और प्रमोद कुमार के नामों को सर्वसम्मति से तय किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ विभिन्न जिलों से आये विेशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि संगठन के विरूद्ध भ्रामक प्रचार करने, झूठे और मनबढ़त आरोप लगाने और विभिन्न मीडिया प्लेट फार्माें पर संस्था की छवि धुमिल करने वालों में विरूद्ध राज्यभर में कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, उपाध्यक्ष दीपक पाठक और महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी के संचालन में आयोजित बैठक में यूनियन के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट,सचिव जगदीश उपाध्याय, बाबा आदित्य दास, सुरजीत बत्रा, राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार,जगदीश राय , ईश्वरी दत्त भट्ट, शंकरदत्त फुलारा, चन्द्रपाल सिंह, शुभम गुप्ता, मुन्ना अंसारी, अफसार अहमद, राकेश सिंह, अरशद अली, भानुप्रताप सिंह बोरा, कंचन सिंह बौरा, संदीप पांडेय, विजय कुमार गुप्ता, वैभव बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!