नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली और आस पास नवम्बर का महीना 71 साल में सबसे ज्यादा ठंडा रहा जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे चले जाने के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. . उधर, मौसम विभाग ने तूफान के अनुमान के मद्देनजर दक्षिणी तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है. आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है. विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश में एक से चार दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं. कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु और पुडुचेरी से चक्रवाती तूफान निवार गुजरा था, जिससे भारी बारिश हुई थी.