देहरादून 8 अगस्त 2022, गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में – सभाकी चुनाव समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार थापा एड०, विनीत भोसाल एड० और राजेश मल्ल ने गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्यक्ष पदम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री एवं उपाध्यक्ष पूजा सुब्बाजी को शपश ग्रहण करायी।
उनके साथ साथ सभा की 43 शाखाओं के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने भी शपथ ग्रहण की।
अपना पदभार ग्रहण करने पर गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित महानुभावजनों का अभिवादन किया और सुचारू रूपसे चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव समिति का आभार भी प्रकट किया | उन्होंनेकहा कि सभी ने एक बार फिर मुझे सेवाका अवसर प्रदान किया है तो मै भी अपने कर्त्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभानेका प्रयास करूँगा और अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर , सभी के सहयोग से समाजहित के कार्यों प्रति अग्रसर रहूँगा। पूरे उत्तराखण्ड में हमारी संस्था की समस्त शाखाओं का भी योगदान रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कर्नल सीबी थापा, पूर्व राज्यमंत्री लै टीडी भूटिया, अशोक वल्लभ शर्मा, बालकृष्ण बराल, संध्या थापा, बसंत कुमार गुरूंग, सीके राई, गोपाल सिंह राना, नरेंद्र गुरूंग, कैडीके प्रधान, सूर्य विक्रम शाही , ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, संध्या थापा, जितेंद्र खत्री, अनिल जमना भंडारी, मोहन थापा , देविन शाही, एवं वरिष्ठ महानुभावजन ने उपस्थित होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।