देहरादून, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। जुगरान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के समय से लेकर अब तक देहरादून स्थित कौरोनेशन अस्पताल में हृदय रोगी के उपचार के लिए पीपीपी मोड पर फोर्टीस काम कर रही थी। जिसका काम संतोष जनक रहा। यहां बीपीएल कार्ड वालों का निःशुल्क उपचार हो रहा था साथ ही आयुष्मान कार्ड भी प्रभावी था व छोटे बच्चों की निशुल्क सर्जरी भी हो रही थी। फोर्टीस का दस वर्ष का करार गत वर्ष समाप्त हो गया था पर इनको एक वर्ष मार्च 7 वर्ष 2022 तक के लिए एक्सटेंशन दिया गया जो की अब समाप्त होने जा रहा है। अब नये टैंडर के बाद कुछ अधिकारियों की मिली भगत से केरल की मेडीटीरीना कंपनी को काम दे दिया गया है जिसका हमेशा ही विवादों से नाता रहा है। अतः स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है। विदित हो कि हृदय रोगी के उपचार में कोई समझौता खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए एक बार केरल की मेडीटीरीना कंपनी के विषय में भली भांति से पड़ताल कर ली जाय। क्योंकि केरल की मेडीटीरीना कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड खराब व विवादित रहा है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वो प्रकरण का परीक्षण करेंगे। उन्होंने अपने डे आफिसर को स्वास्थ्य सचिव से बात कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य जैसे अति संवेदनशील विषय पर वो गंभीरता से ही निर्णय लेंगे। साथ में मीडिया सम्पर्क प्रमुख राजीव तलवार भी उपस्थित थे।