23.7 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

महात्मा गांधी तथा पंडित नेहरू के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता: डॉ अनिल नैथानी

देहरादून/ नरेंद्रनगर 24 मार्च, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के इतिहास विभाग द्वारा परिषदीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। इतिहास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार नैथानी ने इतिहास के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में इतिहास से सीख कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। पंडित नेहरू, महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उनके बताए मार्ग पर चल कर युवा वर्ग अपनी उन्नति एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास कर सकते है।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ ईरा सिंह ने छात्रों को उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। जिसके पश्चात इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पोस्टर, रंगोली, वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़ हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में डॉ सरचना सचदेवा, डॉ चंदा नौटियाल एवं डॉ सोनी तिलारा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

पोस्टर प्रतियोगिता में कंचन कोटियाल ने प्रथम, आरती नेगी ने द्वितीय व संजना पुंडीर और रूप पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं वाद विवाद में आवेश बडोनी, अमित कुमार व तनवीर आलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। वही रंगोली प्रतियोगिता में तनु नेगी, अंजलि नेगी, मनीषा चमोली, सुमन प्रथम, सुमन, संजना, सुषमा, शालिनी द्वितीय, सुनीता, साक्षी और पूजा ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में मयंक प्रथम, अमित सिंह द्वितीय व साक्षी ने तृतीय रहे। इस अवसर पर विभागीय परिषद की अध्यक्ष प्रियंका पुंडीर, उपाध्यक्ष सागर, सचिव दिनेश गुसाईं, सह सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष तनवीर आलम को भी बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ नूपुर गर्ग, विशाल त्यागी, एवं अन्य फैकल्टी के साथ ही सोनिया, रवीना, कंचन, अंजलि, आशुतोष और अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!