24.6 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समन्वय की बैठक संपन्न

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में N-Cord (नारकोटिक्स समन्वय) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम और अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की गहनता से जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त एवं सेवन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों ने भी प्रतिभाग किया, जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार एवं भांग की खेती पर पैनी नजर रखते हुए जिन स्थानों पर भांग की खेती की जा रही है वहां भांग की खेती को नष्ट करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने इस प्रकार के संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जिलधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में अधिकांश नशीले पदार्थ जनपद से बाहर के क्षेत्रों से सप्लाई किया जा रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जनपद में लगातार दबिश दी जा रही है एवं सभी चेक पोस्टों पर गहनता से चेकिंग का कार्य भी किया जा रहा है जिसके तहत अभी तक कई लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है, इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ और अधिक तेजी से सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालय में नशे के प्रति लगातार जन- जागरूकता अभियान चलाने, बच्चों की लगातार देख-रेख एवं समय-समय पर स्कूली बच्चों की काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कृषि विभाग को भी नशे की खेती पर नजर रखने व कहां-कहां भांग की खेती कि जाती है उन क्षेत्रों का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।साथ ही वन विभाग को संभावित क्षेत्रो में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से भांग एवं अन्य नशे की खेती पर नजर रखने की निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग,एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में भांग की खेती एवं ड्रग्स सहित अन्य नशे से संबंधित उत्पादों की बिक्री पर कड़ी नजर रखने एवं नशे से संबंधित सामग्री की सूचना मिलते ही त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उन्होंने समस्त अधिकारियों को जनपद में नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, विशेषकर युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस और आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाने और नशे के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशे के शिकार व्यक्तियों के पुनर्वास और उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने इस बात पर भी बल दिया कि शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस संवेदनशील मुद्दे पर पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!