देहरादून 5 जून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।
बताते चलें 1993 में रुड़की में जन्में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के पिता सेना में थे, उनका देहांत आज से 10 वर्ष पहले 2013 में हो गया था। आकाश ने इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है और वो कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर थे। वह ऋषभ पंत के कोच अवतार सिंह के पास क्रिकेट की कोचिंग के लिए गए। इसके बाद 2019 में मधवाल ने पहली बार उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल दिया और वे उत्तराखंड की टीम के लिए चुन लिए गए। आकाश मधवाल की प्रतिभा को उत्तराखंड के कोच वसीम जाफर ने पहचाना और उन्ही की वजह से मधवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 2022-23 में उन्हें उत्तराखंड का कप्तान बनाया गया है।
इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी एवं संजय सिंह भी उपस्थित थे।