बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों की रोकथाम विषयक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में एंटी-ड्रग कमेटी सक्रिय रूप से कार्य करें तथा बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने नेशनल टोल फ्री डी-एडिक्शन नम्बर 14446 के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। ग्राम स्तर तक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर एवं पम्पलेट जैसे माध्यमों से अभियान चलाने को कहा गया।
उन्होंने भांग एवं अवैध मादक पदार्थों की खेती के उन्मूलन हेतु राजस्व, वन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोरके ने मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी लगाए जाने व अपराधियों के नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई की जानकारी दी।