13.4 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

38वीं राष्ट्रीय ताइक्‍वांडो प्रतियोगिता में मीनू पाल उत्तराखंड ने 53 किलो वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

देहरादून 11 जून, ताइक्‍वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में 38वीं राष्ट्रीय ताइक्‍वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इस बार उत्तराखण्ड में हुआ। देहरादून के कैनाल रोड़ स्थित सैंट सवियर्स स्कूल में तीन दिवसीय ताइक्‍वांडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। मंत्री ने कहा कि खेल जगत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने जीत और हार के परिदृश्य को भी बारिकी से प्रतिभागियों के सम्मुख रखा।
56 किलो से कम बालको के वर्ग में: चेतन सेहरावत दिल्ली ने स्वर्ण, राहुल बिहार ने रजत, जितंत्र लिम्बु केरला ने कांस्य, सूरज सिंह नगरकोटी उत्तराखंड ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
63 किलो से कम बालको के वर्ग में: ऋतू राज यादव बिहार ने स्वर्ण, मुप्पारती गगन सागर डोरा आंध्र प्रदेश ने रजत, राज हैंडीके असम ने कांस्य, मनोज कुमवत राजस्थान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
46 किलो से कम बालिकाओं के वर्ग में: रेखा प्रजापत राजस्थान ने स्वर्ण, रानी कुमारी लदाख ने रजत , आरती कुमारी झारखण्ड ने कांस्य , सिवासक्ति तमिल नाडु ने कांस्य प्राप्त किया।
53 किलो से कम बालिकाओं के वर्ग में: मीनू पाल उत्तराखंड ने स्वर्ण, चम्पाला स्वेता आंध्र प्रदेश ने रजत, साक्षी शर्मा राजस्थान ने कांस्य, रचना देवांगन महाराष्ट्र ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
87 किलो से कम बालिकाओ के वर्ग में: अनीता राजस्थान ने स्वर्ण, गुब्बाला मैरी गोल्ड आंध्र प्रदेश ने रजत, ोरीविआ चकरभोरिटी वेस्ट बंगाल ने कांस्य, इप्सिता मोहंती ओडिसा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
विदित हो कि यह ताइक्‍वांडो प्रतियोगिता 9 जून को प्रारम्भ हुई थी और इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशो के लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रुप से असम, ओडिशा, सिक्किम, लद्दाख, पांडुचेरी, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, तमिल नाडु, केरल, मिजोरम रहे।
38वीं राष्ट्रीय ताइक्‍वांडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों के साथ मंत्री गणेश जोशी
      इस अवसर पर ताइक्‍वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, महासचिव प्रभात कुमार, संदीप सैनी, महिर मल्हौत्रा, नमन सैनी, शिवानी तिवारी, सोनिया सैनी और मीडिया प्रभारी भावना सभरवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!