देहरादून/अल्मोड़ा, पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के चलते लोगों के जीवन में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। इस महामारी के बीच शादियां भी हो रही हैं कोरोना काल में हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में ही नहीं बल्कि कई रीति-रिवाजों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अल्मोड़ा के जैंती में भी देखने को मिला। विवाह से ठीक पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हो गया। इसके बाद शादी की पूरी रस्में ऑनलाइन कराई गईं। हालांकि फेरे दूल्हे के नेगेटिव आने के बाद लेने का फैसला लिया गया।
जैती के कांडे गांव के रमेश सिंह कन्याल की बेटी की शादी मूल रूप से ल्वाली गांव के लखनऊ में रहने वाले उमेश से होनी थी हल्दी हाथ और गणेश पूजा हो गई थी लखनऊ से बारात कांडे गांव आनी थी। इसके बाद फोन की घंटी बजी तो पता चला कि दूल्हा उमेश सहित कुछ और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। दूल्हा उमेश सिंह धौनी समेत उसके परिवार ने विवाह से पहले कोरोना जांच कराई। तीन दिन बाद रिपोर्ट आई तो दूल्हा समेत अन्य परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले। दूल्हे का पूरा परिवार क्वारंटाइन हो गया।
जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने से पहले ही वर और वधू पक्ष ने गणेश पूजा संपन्न करा ली थी। पहाड़ में माना जाता है कि जिस कार्य का श्रीगणेश हो चुका होता है, उसे रोका नही जा सकता है। तभी सभी लोगों की सहमति के बाद ऑनलाइन शादी की गई।
उसके बाद लखनऊ के रहने वाला दूल्हा उमेश और 450 किमी दूर जैंती तहसील के कांडे गांव की दुल्हन मंजू की ऑनलाइन शादी की रस्म हुई। दुल्हन ने बताया कि रात करीब 8 बजे से शादी की रस्में शुरू हुई। रस्में रात 11 बजे तक चलीं. इस दौरान दुल्हन की बहन ने दुल्हन की मांग भरी। दुल्हन को मंगलसूत्र भी पहनाया। जबकि फेरे दूल्हे की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद लेने का फैसला लिया गया।