देहरादूनरी। जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में निगरानी कर रही माइनिंग टीम पर हमला किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 03 जनवरी को गोडूरुलुरू सुमन फ्लाइंग इंचार्ज कैलाश रिवर वेड मिनरल्स ने कोतवाली डोईवाला में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिन से समय वह अपनी टीम के साथ सुसवा नदी, बाजावाला में अवैध खनन की निगरानी और चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान सोहन सिंह उर्फ मोनू तथा हरजीत सिंह उर्फ नानू ने उनके सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनकी टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी तथा उन पर जान से मारने की नियत से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला में तत्काल मुकदमा अपराध सख्या – 06/2026 के तहत धारा 109, 115(2), 351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का सघन अवलोकन किया गया। साथ ही उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी और तकनीकी विश्लेषण की मदद ली गई तथा लच्छीवाला के समीप डोईवाला रोड से अभियुक्त हरजीत सिंह उर्फ नानू पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम खैरी प्रथम, थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष।को गिरफ्तार किया। मामले में वांछित अभियुक्त सोहन सिंह उर्फ मोनू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।




