देहरादून, पांच दिन से लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज नहीं करना आईएसबीटी चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। डीजीपी ने देहरादून के एसएसपी को तत्काल आईएसबीटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।
गोंदपुर, पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले इकरार अहमद ने डीजीपी अशोक कुमार को ई-मेल से शिकायत की कि 14 दिसम्बर से उनका 18 वर्षीय पुत्र शब्बर आईएसबीटी देहरादून से गुमशुदा है। वह हरिद्वार से बस से देहरादून आया था। आखरी बार वह सीसीटीवी कैमरे में आईएसबीटी परिसर में धूमता हुआ दिखाई दिया। लेकिन, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, मामला हरिद्वार का बताकर 5 दिनों से उनके बेटे की गुमशुदगी दर्ज नहीं कर रहे हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून को घटना की तहरीर न लेने और रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के आरोपों की जांच कराने और चौकी प्रभारी आईएसबीटी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।