पौड़ी गढ़वाल 5 मार्च, भारतीय सेना में तैनात 14 गढ़वाल राइफल के सजंय सिंह रावत उर्फ जीतू ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पडने से निधन हो गया। सैनिक के निधन की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। सैनिक के निधन से उसकी पांच साल की बेटी व छह माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।
विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत धरिगांव स्थित कुशली गांव निवासी संजय रावत 2011 में देश सेवा की भावना लिए गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गये थे। संजय रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना में रहकर देश सेवा कर रहें थे। ग्राम प्रधान कुसली सोहन सिंह और संजय के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना से संदेश आया कि संजय को बीते रोज ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हार्ट अटैक आया,जिस कारण उनका निधन हो गया है।
उन्होंने बताया कि संजय की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है व पत्नी मोनिका रावत गृहणी है। उनके पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भारतीय सेना में तैनात है। बेटे के निधन से घर व गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई है. क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है। जानकारी के अनुसार आज श्रीनगर में आईटीआई स्थित पैतृक घाट में सैन्य सम्मान के साथ होगी होगी जवान की अंत्येष्टि।