देहरादून, उत्तराखंड चुनाव के माहौल में कांग्रेस ने एक और अहम फैसला करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनकी तमाम ज़िम्मेदारियां और पद से भी कांग्रेस ने हटा दिया था। इसके जवाब में किशोर उपाध्याय ने आज गुरुवार की सुबह ही भाजपा ज्वाइन कर ली है उनके टिहरी से या डोईवाला से चुनाव लड़ने की अटकले हैं. वहीं, भाजपा के टिकट पर टिहरी से सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी ने उपाध्याय के विरोध में अपना रुख साफ कर दिया है और अब उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं।
ज्ञात हो कि भाजपा ने 70 में से केवल दो सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, जिनमें से एक डोईवाला और सीट टिहरी की है। माना जा रहा है टिहरी सीट जो उपाध्याय के प्रभाव वाली सीट है और वह यहाँ से विधायक भी रह चुके हैं। इधर टिहरी से कांग्रेस ने भी अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और अब इस सीट पर दोनों पार्टियों में होने वाले उलटफेर के बाद ही दोनों ही पार्टियां यहां से उम्मीदवारों का ऐलान भी कर सकती हैं। लेकिन टिहरी से बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी दून में हैं और कथित तौर पर कांग्रेस नेताओं से संपर्क में हैं। उपाध्याय के भाजपा में आने का लगातार विरोध कर रहे नेगी के अब कांग्रेस में जाने की भी संभावना है।