देहरादून 18 मार्च, केन्द्रीय विद्यालय देहरादून संभाग के तत्वावधान में केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक हाथीबड़कला, सालावाला देहरादून में आज 18 मार्च से 20 मार्च तक,“PHONICS TO DEVELOP READING ABILITY ” पर मुख्य अध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारम्भ आज गुरुवार 18 मार्च को केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की सहायक आयुक्त अलका गुप्ता के द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने इस कार्यशाला की उपयोगिता को कुछ व्यावहारिक उदाहरणो सहित समझाया जो कि सभी अध्यापकों के लिए अत्यंत लाभप्रद है।
केवि नंबर एक, हाथीबड़कला देहरादून के प्राचार्य, डीएस नेगी तथा कार्यशाला समन्वयक दीपक सिंह परिहार, मुख्य अध्यापक, केवि काशीपुर ने अतिथिजन एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यशाला को उद्देश्यपरक बनाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस कार्यशाला में देहरादून संभाग के 89 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर राखी शर्मा प्राथमिक शिक्षिका के.वि. मसूरी, तरन्नुम खान, प्राथमिक शिक्षिका केवि अपर कैंप देहरादून, करुणा शर्मा, प्राथमिक शिक्षिका केवि नंबर एक, हाथीबड़कला देहरादून तथा कंप्यूटर विशेषज्ञ मनोज धुलिया, कंप्यूटर स्नातकोत्तर शिक्षक केवि नंबर एक, हाथीबड़कला देहरादून हैं।