हरिद्वार, बीती 9 दिसम्बर को शिकायतकर्ता मोहित कुमार पुत्र साधूराम निवासी बहबलरपुर थाना भगवापनपुर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर UK17J2062 को अज्ञात द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाने पर मुक़दमा संख्या 799/2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात एंव वादी कुलदीप पुत्र रामकिशन निवासी रामपुर मनिहारन थाना रामपुर जिला सहारनपुर उप्र द्वारा अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पलैण्डर UP11AB-5721 को अज्ञात द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मुकदम संख्या 800/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया उक्त के दृष्टिगत थाना भगवानपुर क्षेत्र में दो पहिया वाहन (Two Wheeler) चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी द्वारा एसपी ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। एसपी ग्रामीण द्वारा सीओ मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। इसी दौरान भगवानपुर थाने से लगे उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डर के थानो का वाहन चोरी का डाटा संकलित कर जेल से रिहा अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 10 दिसम्बर को दौराने चैकिंग खानपुर चौक भगवानपुर पर एक मोटर साइकिल जिस पर तीन लडके बैठे थे सिल्वर रंग स्पलेन्डर प्लस हीरो को चैक किया गया जिसका चैसिस न0 MBLHAR088JHG02192 व इंजन न0- HA10AGJHG16956 था जिसे चालक मेहराजखान पुत्र रहीश निवासी गांव बधरा थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष व बीच में इस्माइल s/o इजहार निवासी जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी उम्र 18 वर्ष जिला हरिद्वार व पीछे साहिल s/o जाहिर हसन निवासी गांव जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी उम्र 19 वर्ष जिला हरिद्वार बैठे थे। चालक से मोटर साइकिल के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की यह मोटर साइकिल हमारे द्वारा पिछले महीने नदी पार भगवानपुर से चोरी की थी । जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 799/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साइकिल बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त गण उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने भगवानपुर क्षेत्र व बुढ्ढाहेडी पथरी, कलियर क्षेत्र से व अन्य जगहो से मोटर साइकिले चोरी की है चोरी मोटर साइकिलो को ईदगाह कालोनी में अबरार के मकान के सामने कटी झाडियो के पीछे खडी की है। पुलिस टीम द्वारा बाद कार्यवाही कर पुनः अभियुक्त को साथ लेकर ईदगाह कालोनी में अबरार के मकान के सामने कटी झाडियो के पीछे से सभी मोटर साईकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस व जनता को धोखा देने के लिए मोटर साइकिल का इंजन नंबर चेंज कर दिया है चेचिज नंबर वही है उपरोक्त सभी मोटर साइकिलो को कब्जे पुलिस लेकर दोनों को उनके जुर्म धारा 411/420/468 IPC से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 802/2021 धारा 411/420/468 IPC पंजीकृत किया गया।
एंव दिनांक 10 दिसम्बर 1 को चौकी काली नदी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सिरचंदी के पास 2 नफर अभियुक्त 1- दीपक सोम पुत्र श्री सरजीत सोम निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फर नगर उप्र 2- अक्षय सोम पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उप्र को रोका गया चालक से मोटर साइकिलो के कागजात तलब किये तो दिखाने नाकाम रहा सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की यह मोटर साइकिल हिरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस जिसका इंजन न0 – HA10E88HB49081 चैसिस न0- MBLHA10EEAHB00042 हमारे द्वारा चार दिन पहले रायपुर क्षेत्र से चोरी की थी जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 800/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साइकिल बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया गया कि हम अपने पास सभी प्रकार की बाईके की नकली चाबी रखते है और मौके देखकर शातिर तरीके से गाड़ी खोलकर फरार हो जाते है तथा मोटर साईकिले लाकर अबरार के मकान के पास रख देते है और इक्कठा करने के बाद गाड़ियों को अलग-अलग जगह बाजार में सस्ते दरों पर बिक्री कर देते है तथा किसी को कागज कुछ दिनो में देते तथा किसी को कागज गुम होने का झांसा देकर सीधे साधे एवं मजदूर किस्म के लोगो को बेच देते है।
पुलिस द्वारा बरामद मोटर साइकिलो का विवरण
1-एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस सिल्वर कलर जिसका चैसिस न0 MBLHAR088JHG02192 व इंजन न0 HA10AGJHG16956 सम्बन्धित मुकदमा संख्या 799/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
2-मोटर साइकिल बिना नं0 हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर जिसका चेचिस नंबर MBLHA10DHB73005 इंजन नं0 HA10ERGHA3526 बरामदगी मुकदमा संख्या 802/21 धारा 420/411/468 भादवि
3-मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर काली नीले रंग की जिसका चेचिस नंबर 01M20F42231 इंजन नं0- 01M18E40947
मुकदमा संख्या 802/21 धारा 420/411/468 भादवि
4-मोटर साइकिल बिना नं0 हीरो स्पलेन्डर जिसका चैचिस नम्बर 03D20C06573 व इंजन न0 HA10ELD9J01453
मुकदमा संख्या 802/21 धारा 420/411/468 भादवि
5-मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लैटिना ब्लैक कलर जिसका चेसिस नं0 MD2DDDZZZPPA00102 व इंजन नं0 DUUBPA00116
मुकदमा संख्या 802/21 धारा 420/411/468 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
6-स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर बिना नंबर जिस का चेचिज न0 MBLHAR075JHJ86011 इंजन न0 HA10AGJHJG9450
मुकदमा संख्या 442/2021 धारा 379 भादवि चालानी थाना कलियर।
7- मोटर साइकिल बिना नंबर स्प्लेंडर प्लस सिल्वर रंग चेचिस नंबर MBLHAR083JHL06493 इंजन न0 HA10AGJHL14489 –
मुकदमा संख्या 317/2021 धारा 379 आईपीसी चालानी थाना पथरी
8- बरामदगी 1 मोटर साइकिल सम्बन्धित मुकदमा संख्या मुकदमा संख्या 800/2021 धारा 379 IPC
एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस जिसका इंजन न0 HA10E88HB49081 चैसिस न0 MBLHA10EEAHB00042
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेहराजखान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2- इस्माइल पुत्र इजहार निवासी जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी जिला हरिद्वार
3- साहिल पुत्र जहिर हसन निवासी गांव जौरासी जबरदस्तपुर थाना सिविल लाइन रुडकी जिला हरिद्वार
4- दीपक सोम पुत्र श्री सरजीत सोम नि0 ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
5- अक्षय सोम पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- एसओ पीडी भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर, एसआई आशीष शर्मा चौकी इंचार्ज कालीनदी थाना भगवानपुर, एसआई राजकुमार थाना भगवानपुर, कॉन्स्टेबल 638 बबलू खान थाना भगवानपुर, कॉन्स्टेबल 364 ललित थाना भगवानपुर, कॉन्स्टेबल 278 भूपेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर, कॉन्स्टेबल 1428 रविदत्त, कॉन्स्टेबल 460 विनोद कुण्डलिया, कॉन्स्टेबल 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर और कॉन्स्टेबल चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर अदि।
अनावरण किये गये अपराधों का विवरणः–
1-मुकदमा संख्या – 799/2021 धारा 379/411 भादवि चालाना थाना भगवानपुर
2-मुकदमा संख्या- 800/21 धारा 379/411 भादवि थाना भगवानपुर
3-मुकदमा संख्या- 442/2021 धारा 379 भादवि थाना कलियर
4-मुकदमा संख्या- 317/2021 धारा 379 IPC भादवि थाना पथरी
नोट- एसएसपी जनपद हरिद्वार द्वारा उक्त टीम को ढाई हजार रूपये नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गयी है।