चम्पावत। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लखपति दीदी योजना की जनपद स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजना का प्रभावी कन्वर्जेन्स उद्यान, कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, पर्यटन, नाबार्ड तथा अन्य विभागीय योजनाओं के साथ किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा सके।
बैठक में मनरेगा के अंतर्गत आजीविका पैकेज/नर्सरी पौधरोपण, कृषि विभाग द्वारा टूलकिट वितरण व फार्म मशीनरी बैंक, पशुपालन विभाग द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री यूनिट, मदर पोल्ट्री यूनिट, डेयरी व बकरी घाटी योजना, मत्स्य विभाग द्वारा क्लस्टर आधारित फिश पॉन्ड्स तथा उद्यान विभाग द्वारा विशेष रूप से अंगूर एवं कीवी की खेती को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को इस सीजन में ही अंगूर की खेती प्रारंभ कर कस्कारों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन व पर्यटन को भी बढ़ावा देने, तथा #नाबार्ड की सहायता से विभागीय कन्वर्जेन्स मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त सभी खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्र-विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि महिलाओं की कौशल वृद्धि व आय वृद्धि को गति मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश दिगारी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




