10 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

आबकारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा विभाग में कुल सामान्य और बैकलाग के 245 रिक्त पद भरने के निर्देश

  • बाजपुर डिस्टलरी का विदेशी मदिरा का कोटा बढाने के निर्देश, कोटा बढाने से बाजपुर डिस्टलरी को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मिलेगी मदद 
  • आबकारी विभाग ढाॅचे में कुल 626 पद के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे है। सामान्य और बैकलाग के पद भरने के दिये निर्देश

देहरादून, प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में बैठक की समीक्षा की गयी।बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल और छापेमारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2051 करोड रूपये के सापेक्ष 2267 करोड रूपये का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, जो 114 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वर्ष में भी अभी तक 2207 करोड का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वसूली कार्य को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया गया।

आबकारी विभाग ढाॅचे में कुल 626 पद के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे है। इस सम्बन्ध में सामान्य और बैकलाग के पद भरने के निर्देश दिये गये। आबकारी निरीक्षक के लिए 10 पद आयोग को अधियाचन के लिए भेजे गये है।विभाग के पुर्नगठन पर भी चर्चा की गई, जिससे प्रवर्तन कार्य में वृद्धि की जा सके। प्रवर्तन कार्य और वसूली कार्य में विशेष फोकस रखने के निर्देश दिया गया। बैठक में पिछले चार वर्षो में 93 करोड की वसूली नही हो पाने को गम्भीर माना गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लापरवाही बरतने वाले जनपद स्तर के अधिकारी पर कार्यवाही की जाय।

बाजपुर डिस्टलरी का कोटा बढाने के निर्देश दिये गये तथा कहा गया कि विदेशी मदिरा का कोटा बढाने से बाजपुर डिस्टलरी को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर बैठक में सचिव आबकारी सचिन कुर्वे, अपर आयुक्त प्रशासन उदय सिंह राणा, अपर आयुक्त मुख्यालय एआर सेमवाल, सयुक्त आयुक्त बीएस चैहान, रमेश सिंह एवं टीके पन्त आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!