27.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

देहरादून में संस्थाओं ने वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया हरेला पर्व

देहरादून, आज दिनांक 16 जुलाई 22 को पूरे उत्तराखंड प्रदेश में हरेला का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में जनपद देहरादून पुलिस के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना,चौंकियो में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने-अपने थाना,चौंकियो और कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर एक दूसरे को हरेला पर्व की बधाई देते हुए हरेला का पर्व मनाया।

आज सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा जौनसार बावर में  300 से अधिक पौधों का रोपण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए 250 पीपल के पौधे राकेश तोमर समाजसेवी द्वारा महाविद्यालय को उपलब्ध कराए गए।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान सत्र में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा 300 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। भविष्य में महाविद्यालय द्वारा लगभग 10,000 से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेनू गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण में अग्रिम भूमिका निभाने एवं महाविद्यालय को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग कालसी एवं राकेश तोमर समाजसेवी का आभार प्रकट किया।
महाविद्यालय के सलाहकार निदेशक शक्ति सिंह बर्तवाल ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर अपनी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रवि कुमार, कुमारी मनोजा चौहान, प्रियंका चौहान एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी गंभीर सिंह चौहान, शिक्षणेत्तर कर्मचारी रितेश चौहान, प्रियंका तोमर, किरन चौहान, रितिका चौहान, सुनीता, मोनू कुमार सहित छात्र परिषद की अध्यक्ष रेनू तोमर, शिवानी चौहान, आस्था चौहान, वंदना राय, सनम तोमर, आदित्य कुमार सहित सैकड़ों छात्रों ने पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन में संगठन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि वृक्षारोपण वर्ष भर होना चाहिए हर जगह जहां भी पेड़ की जरूरत लगे वृक्ष लगने चाहिए। हरा भरा वातावरण हरियाली सुख और सुखद अहसास दिलाता है।

इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि पिछले कई सालों से हरेला का पर्व मनाते आ रहे है
इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, लच्छु गुप्ता, राजकुमार तिवारी, गीता वर्मा, विशंभर नाथ, एसपी सिंह, रेखा निगम आदि लोग मौजूद रहे।

आज उत्तराखंड के लोग पर्व हरेला पर्व के अवसर पर # देहरादून एम्बुलेंस मालिक एवम् चालक वेलफेयर एसोसिएशन # के द्वारा उत्तराखंड के देहरादून शहर में कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि देते हुए कोविड शमशान घाट रायपुर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कामली भट्ट, श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष विधान सभा मसूरी पूनम नौटियाल और किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में सहयोग किया और एसोसियेशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष संजीत ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा, कोषाध्यक्ष हृदय नंद यादव, उजैर अंजुम शेख, राजू, साजिद, मंजीत और सचिन उपस्थिति रहे.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!