पिथौरागढ़। वर्ष 2024-25 में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में तथा सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं सीओ धारचूला श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सर्विलांस/साइबर सेल की मदद से टेक्निकल व मैनुअल कड़े प्रयासों और मेहनत के माध्यम से बीते दो वर्षों में कुल 28 ईनामी एवं मफरूर अभियुक्तों को देश के विभिन्न राज्यों से दबोचकर सलाखों के पीछे पहुँचाया गया। कानून की नज़रों से बचने की कोशिश कर रहे इन अपराधियों की गिरफ्तारी पिथौरागढ़ पुलिस की तेज, प्रभावी और सतत कार्रवाई का परिणाम है। मफरूर/ईनामी अभियुक्त-नाम, पिता का नाम और पता इरफान निवासी बरेली, इरफान सुलेमानी निवासी बरेली, नीरज पाण्डेय लोहाघाट चम्पावत, दिनेश गिरी निवासी पिथौरागढ़, विक्कर सिंह निवासी पंजाब, विशु कुमार हरियाणा, मीरा देवी निवासी पिथौरागढ़, संदीप कुमार निवासी हरियाणा, मनोज धौनी निवासी पिथौरागढ़, राज शर्मा उर्फ कादिर अली निवासी असम, आमिर खान बुलन्दशहर (उ.प्र.), कन्हैया भगत निवासी बिहार, मोहम्मद जावेद निवासी बिहार, अनिकेत मंडल निवासी प. बंगाल, मनोज कुमार निवासी पिथौरागढ़, राम कैलाश यादव निवासी इलाहाबाद (उ.प्र.), राजू कारपेंटर उर्फ नदीम परवेज निवासी बरेली (उ.प्र.), रितेश मिश्रा निवासी कानपुर (उ.प्र.), उमेश कोरंगा निवासी पिथौरागढ़, हीरा बल्लभ पाण्डेय निवासी पिथौरागढ़, प्रमिला पाण्डेय निवासी उदयपुर (राज.), प्रीतम डागर निवासी हरियाणा, सुभाष छिल्लर निवासी हरियाणा, विजय कुमार उर्फ कश्मीरा निवासी हरियाणा, मजिदुल अली निवासी प. बंगाल, चन्द्र सिंह खैर उर्फ चन्दू खैर निवासी पिथौरागढ़, सचिन नबियाल निवासी पिथौरागढ़, रमेश सिंह निवासी पिथौरागढ़ ।



