28.6 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

उत्तराखण्ड पुलिस की ई-एफआईआर एप्प से दर्ज मुकदमे में चोरी की मोटर साईकिल समेत 2 शातिर चोर गिरफ्तार, तीन फरार

हरिद्वार, 17 सितम्बर 2022 को शिकायतकर्ता अलीखान पुत्र मुर्तजा निवासी छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प (ई-एफआईआर) के माध्यम से अभियोग पंजीकृत कराया कि 15 सितंबर 22 समय लगभग 6 बजे महाड़ी चौक राणा होटल के सामने से मेरी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस गाड़ी न0- UK17J- 6639 माडल 18 रंग सिल्वर चोरी हो गयी मैने अपनी मोटर साईकिल को आस-पास काफी तलाश करने पर भी नही मिली। मेरी साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17J-6639 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा के सीसीटीएनएस कम्प्यूटर में मु0अ0स0 916/2022 धारा 379 भादवि प्राप्त हुआ है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा सीओ मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व इन्स्पेक्टर इंचार्ज भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा तलाश माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल को आने जाने वाले रास्ते से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया या जिससे काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 17 सितंबर 22 को देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चानचक गाँव को जाने वाले रास्ते भागवानपुर से अभियुक्त 1- मेहराज खान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उप्र, 2- साहिल पुत्र जहीर निवासी ग्राम जोराशी ग्राम थाना सिविल लाईन जनपद हरिद्वार को चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17J-6639 चेसिस न0 MBLHAR088JH57353 व इंजन नं HA10AGJHJ26446 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनो अच्छे दोस्त है यह मोटर साईकिल हम दोनों ने मिलकर दिनांक 15 सितंबर 22 को महाडी चौक भगवानपुर के पास से चोरी की थी। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हमारे साथ इस घटना में अन्य साथी भी थे जिनके नाम सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह कलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, अरमान पुत्र सलीम निवासी जाफ्तागंज थाना नजीबाबाद उप्र, व इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जोराशी थाना सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार है। हम लोग भगवानपुर क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र से मोटर साइकिल व घरों से ज्वेलरी आदि की चोरी कर नजीबाबाद के अरमान की मदद से बेचते है जो भगवानपुर में आकर हमारे द्वारा चोरी की गई मोटर साइकिल को नजीबाबाद में ले जाकर बेचता है और चोरी की बाईक से मिले रुपयों को हम आपस में बांट लेते है आज हम दोनों इस मोटर साईकिल को नजीबाबाद बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मेहराज खान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उप्र
2- साहिल पुत्र जहीर निवासी ग्राम जोराशी ग्राम थाना सिविल लाईन जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17J-6639

मोटर साईकिल चोरी में फरार अभियुक्त-
1- सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह कलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- अरमान पुत्र सलीम निवासी जाफ्तागंज थाना नजीबाबाद उप्र
3- इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जोराशी थाना सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली  पुलिस टीम -एसआई जयवीर सिंह रावत (IC/OP कालीनदी) थाना भगवानपुर, कॉन्स्टेबल गीतम सिंह और कॉन्स्टेबल संजीव यादव आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!