- वन आरक्षी पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रथम चरण संपन्न
- इसमें 530 पुरुष अभ्यर्थियों व 479 महिला अभ्यर्थी अर्थात कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे व 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।
- आयोग द्वारा पहली बार शारीरिक माप जैसे सीना व ऊंचाई आदि की माप के लिए डिजिटल मशीनों का उपयोग किया गया तथा समस्त परीक्षण CCTV कैमरों की निगरानी में संपन्न हुआ।
देहरादून 29 जुलाई, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत पदनाम-वन आरक्षी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के उपरांत लगभग 2326 अर्ह अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 2 शहरों यथा देहरादून व हल्द्वानी (नैनीताल) किया जा रहा है। आज इस परीक्षा का प्रथम चरण पूरा हो गया है।
प्रथम चरण में देहरादून में यह शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27, 28 व 29 जुलाई, 2021 को तीन दिवसों में आयोजित की गयी। इसमें क्रमशः 530, 530 पुरुष अभ्यर्थियों व 479 महिला अभ्यर्थी अर्थात कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे व 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।
पहली बार डिजिटल मशीनों का प्रयोग :-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पहली बार शारीरिक माप (सीना व ऊंचाई आदि) की माप के लिए डिजिटल मशीनों का उपयोग किया गया व दौड़ के मापन के लिए भी डिजिटल मैट व डिजिटल मशीन का उपयोग किया गया। समस्त परीक्षण CCTV कैमरों की निगरानी में संपन्न हुआ।
परीक्षण का द्वितीय चरण :-हल्द्वानी (नैनीताल) में यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 व 4 अगस्त, 2021 को दो दिवसों तो आयोजित की जायेगी। हल्द्वानी में 787 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। पूर्व में 2 व 3 अगस 2021 को हल्द्वानी में यह परीक्षा थी, अब मशीनों आदि के रखरखाव व परिवहन में कठिनाई के कारण दिनांक 2 अगस्त, 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा हल्द्वानी में दिनांक 4 अगस्त, 2021 को आयोजित होगी।
दौड़ में सबसे तेज महिला पुरुष अभ्यर्थी :-पुरुष अभ्यर्थियों में श्री उम्मेद सिंह राणा (भूतपूर्व सैनिक), उम्र 39 वर्ष, ग्राम चंदी, जखोली,जिला-रुद्रप्रयाग में सबसे रोज यह दौड़ पूरी की उन्होंने 2 घंटा 13 मिनट में 25 कि०मी० की दौड़ पूरी कीजबकि दौड़ पूरी करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया था। महिला अभ्यर्थियों में सुश्री उमा रानी, रूढकी जिला-हरिद्वार ने 14 कि०मी० की दौड़ 02 घंटे व 03 मिनट में पूरी की जबकि इसके लिए भी 04 घंटे का समय दिया गया था। 98 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थियों व शत प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों द्वारा समय पर दौड़ पूरी की गयी।
दुःखद हादसा :-एक अत्यंत दुःखद हादसा भी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान हुआ है। अभ्यर्थी श्री सूरज प्रकाश पुत्र श्री मसन्तु लाल, गोपेश्वर, जिला-धगोली का शारीरिक परीक्षण पूर्ण करने के बाद स्वास्थ्य खराब हुआ, उन्हें तत्काल परीक्षण स्थल पर पूर्व से उपलब्ध एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया व उपचार के दौरान उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी।