देहरादून 26 जुलाई, लोक सेवा आयोग की परिधि के अंतर्गत और आयोग की परिधि से बाहर के समूह ग के पदों पर भर्ती में सरकार ने एक साल की आयु सीमा में छूट दे दी है। सोमवार को सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। शासनादेश के तहत, कोविड-19 की वजह से चयन की कार्रवाई बाधित हुई है। जिस कारण कई उम्मीदवार निर्धारित आयु सीमा पूरी कर चुके हैं। वह भर्तियों से वंचित न हों इसके लिए समूह ग के पदों पर चयन वर्ष 2021-22 में संगत सेवा नियमावली में उल्लिखित अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की गई है। एक बार यह लाभ प्रदान करने के बाद प्रकाशित होने वाली अगली विज्ञप्ति में यह लाभ दोबारा अनुमन्य नहीं होगा। समूह ग के जिन पदों पर विज्ञप्ति जारी हो चुकी है लेकिन प्रारंभिक परीक्षा संपन्न नहीं हुई है, उन पदों के संबंध में ऊपरी आयु सीमा में छूट के निर्णय के तहत संबंधित पदों पर आवेदन का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि विस्तारित करनी होगी।