- आरंभ के अंतर्गत 9वीं तथा विजय के अंतर्गत 10वीं कक्षा के छात्रा-छात्रायें करेंगे पढाई।
- छात्रा.छात्राओं के सपने को साकार करने में सहायक साबित होगा नया कोर्स।
- बच्चों के शैक्षिक तथा मानसिक स्तर को ऊचा रखने में कारगर।
- कोविड के चलते न्यूनतम तथा मासिक शुल्क की व्यवस्था।
- आईएएस, आईपीएस, डाॅक्टर, इंजीनियर तथा आम्र्ड फोर्सेस (एनडीए) की तैयारी कर रहे छात्र -छात्राओं के लिए बहुपयोगी कोर्स।
देहरादून 9 फरवरी, आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में बच्चों के बेहतर भविष्य की चिंता हर अभिभावक हो है, जो कि स्वाभाविक है। हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का भरसक प्रयत्न करते हैं।
हर अभिभावक अपने बच्चे को आईएएस, आईपीएस, डाॅक्टर, इंजीनियर, आम्र्ड फोसेर्स (एनडीए) बनता हुआ देखना चाहता है। उनकी बेहतर तैयारी तथा सब विषयों में बेहतर पकड़ ही उनको उनके लक्ष्य तक पहुंचा सकती है।
सामाजिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके अंतर्गत इतिहास, भूगोल नागरिक शास्त्र तथा अर्थशास्त्र सभी विषयों की तैयारी अविरल क्लासेस बेहतर व अनुभवी शिक्षकों के निर्देशन में करायेगा।
संस्थान के निदेषक डी.के.मिश्रा ने बताया कि 9वीं तथा 10वीं के छात्र.छात्राओं को कक्षा 6वीं से कक्षा 10वीं तक की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम के द्वारा तैयारी कराने हेतु अपना नया कोर्स लांच किया है। इसके साथ.साथ संस्थान द्वारा गणित, विज्ञान , भौतिक, रसायन व बायोलाॅजी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर साइंस.आईटी भी बच्चों को पढ़ाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स कक्षा 9वीं तथा 10वीं के छात्र.छात्राओं हेतु बहुपयोगी है, जिसके अंतर्गत हिंदी विषय को छोड़कर सभी विषयों की तैयारी संस्थान द्वारा करायी जायेगी। इस कोर्स में कक्षा 9वीं तथा 10वी के साथ.साथ कक्षा 6वीं से कक्ष 8वीं तक की एनसीईआरटी आधारित सामाजिक विज्ञान की संर्पूण तैयारी करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें यूपीएससी के साथ-साथ एनडीए हेतु भी संर्पूण तैयारी की जायेगी तथा यह कोर्स जेईई व मेडिकल परीक्षा नीट के लिए भी उपयोगी साबित होगा। कोर्स सप्ताह के 6 दिन संचालित होगा जिस हेतु सीबीएसई तथा आईसीएसई बोर्ड के छात्र.छात्राओं को अलग-अलग बैच में पढाया जायेगा।
इस कोर्स हेतु संस्थान द्वारा अनुभवी अध्यापकों को समूह गठित किया गया है जो बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ-साथ ही मानसिक स्तर को भी मजबूत करने हेतु कार्य करेंगे। कक्षा के उपरांत 1 घंटे का समय डाउट पूछने के लिए भी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा तथा अभिभावकों हेतु भी प्रतिदिन 15 मिनट का समय संस्थान द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसके अंतर्गत वह अपने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट मालूम कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि छात्र.छात्राओं हेतु यह बैच आगामी अपै्रल के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा जिस हेतु न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है तथा इसके अंतर्गत मासिक शुल्क की व्यवस्था भी है।
यह संर्पूण भारतवर्ष में पहली तरह को कोर्स है जिसके अंतर्गत सही मायने में छात्र-छात्रायें अपने स्कूली पाठ्यक्रम को अपने भविष्य के साथ जोड़ सकेंगेे।
संस्थान के निदेशक ने बताया कि संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिसमें इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई तथा मेडिकल परीक्षा नीट हेतु क्रैश कोर्स की तैयारी कर रहे छात्र.छात्रायें प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान का उद्देश्य प्रारंभ से ही गुुणवत्तायुक्त शिक्षा का रहा है, संस्थान सामाजिक दायित्वों का भी बेहतर निर्वहन करता है जिसकेे अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर तथा शिक्षा में बेहतर प्रदश्र््ान करने वाले छात्र-छात्राओं को स्काॅलरशिप के माध्यम से मदद प्रदान की जाती है। कोविड के चलते कोर्स हेतु न्यूनतम व मासिक शुल्क की भी व्यवस्था है।
इस अवसर पर संस्थान के शैक्षिक व प्रबंधन के सदस्य डाॅ बिष्ट, पवन अग्र्रवाल, डाॅ. शहनवाज, प्रियंका बिष्ट, पूजा चांदना, प्रदीप शर्मा, राहुल जोशी पारस डोराए तूलिका अरोडा आदि उपस्थित थे।