देहरादून 26 जुलाई, उत्तराखंड में प्रदेश के विभिन्न विभागों, निकायों एवं वन विभाग में मानचित्रकार और सर्वेयर के 75 पदों पर भर्ती निकली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों और निकायों में मानचित्रकार के 60 पदों और वन विभाग में सर्वेयर के 15 पदों पर यह भर्ती होगी। भर्ती के लिए तीन अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क 18 सितंबर तक जमा करा सकेंगे इसके बाद दिसंबर में भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाएगी। भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना एक जुलाई 2021 के हिसाब से की जाएगी।
भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होने के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या मानचित्रकारिता (सिविल) या स्थापत्य सहायकत्व में प्रमाणपत्र या डिप्लोमा या डिग्री होनी जरूरी है। अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क देना होगा।