देहरादून 31 मई, उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक हफ्ते और यानि आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि एकतरफ कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में व्यापारी वर्ग भी दुकानों को खोलने को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ रियायत भी दी गई है। इस दौरान राशन तथा किराने की दुकानें दो दिन और स्टेशनरी की दुकान को एक दिन खुलने के लिए छूट दी गई है। परचून की दुकानें हफ्ते में दो दिन 1 जून और 5 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।। एक जून को स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। इसके अलावा सारी व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।
उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि कुछ रियायत भी दी गई है। इस दौरान राशन की दुकानें दो दिन और स्टेशनरी की दुकान को एक दिन खुलने के लिए छूट दी गई है। वह अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। अब भी यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक ही रहेगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि फ़िलहाल शेष व्यवस्था यथावत रहेगी।
सरकार द्वारा जारी विस्तृत SOP देखने के लिए यहाँ क्लिक करें