देहरादून 25 अप्रैल, कोविड-19 संक्रमण के चलते बंद विद्यालयों में शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण के लिए विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
रविवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है। कि शासन के संज्ञान में आया है कि ऑनलाइन शिक्षण के लिए शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिससे कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन होने की आशंका है। सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन शिक्षण के लिए शिक्षकों को अध्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सम्बंधित विद्यालय सुनिश्चित करे।